पिछले 24 घंटों में टीके की 88.13 लाख से अधिक खुराक लगाकर भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का कारनामा कर दिखाया

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 55 करोड़ के पड़ाव पर पहुंचा

मौजूदा रिकवरी दर (97.51 प्रतिशत) मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक

पिछले 24 घंटों में 25,166 दैनिक नये मामले दर्ज

भारत में सक्रिय मामले (3,69,846) 146 दिनों में सबसे कम

भारत में सक्रिय मामले इस समय कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत; मार्च 2020 के बाद सबसे कम

दैनिक पॉजिटिविटी दर (1.61 प्रतिशत) पिछले 22 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर कायम

नई दिल्ली :- देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में भारत ने टीके की 88.13 लाख से अधिक खुराकें लगाईं। हमारे अभियान के शुरू होने के बाद से एक दिन में ये सबसे ज्यादा टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कोविड-19 टीकाकरण कवरेज कल 55 करोड़ के पड़ाव पर पहुंच गया। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 62,12,108 सत्रों के जरिये टीके की कुल 55,47,30,609 खुराकें लगाई गईं।

ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,50,941
दूसरी खुराक 81,20,754
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,82,86,002
दूसरी खुराक 1,22,44,940
18-44 वर्ष आयु वर्ग दूसरी खुराक 20,20,24,963
पहली खुराक 1,61,02,484
45-59 वर्ष आयु वर्ग दूसरी खुराक 11,87,86,699
दूसरी खुराक 4,64,06,915
60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 8,17,46,204
दूसरी खुराक 4,06,60,707
योग 55,47,30,609

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

भारत में रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,14,48,754 मरीज कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 36,830 मरीज स्वस्थ हुये हैं।

154 दिनों में भारत में दैनिक नये मामलों में सबसे कम (25,166) मामले दर्ज किये गये।

लगातार 51 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,69,846 दर्ज की गई है, जो 146 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.15 प्रतिशत रह गये हैं, जो मार्च 2020 के बाद देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सबसे कम है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 15,63,985 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 49.66 करोड़ से अधिक (49,66,29,524) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.98 प्रतिशत है, जो पिछले 53 दिनों में तीन प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 1.61 प्रतिशत रही, जो पिछले 22 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 71 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।