भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर

भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर है। लंदन के लॉडर्स में भारत ने दूसरी पारी में कल चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक छह विकेट पर 181 रन बना लिए थे। भारत ने 154 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 रन बनाये जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 3 जबकि मोईन अली ने 2 विकेट हासिल किए।

पहली पारी में भारत ने 364 रन बनाये थे। जवाब में इंग्‍लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त बनायी थी।