केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए आज केरल के दौरे पर

केरल में कोरोना संक्रमण में लगातार बढोतरी हो रही है। राज्‍य में कल 18 हजार 582 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्‍व में एक केन्‍द्रीय दल स्थिति का जायजा लेने के लिए आज केरल पहुंचेगा।

मांडविया राज्‍य के मुख्‍यमंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वे कोविड देखभाल सुवधिओं का जायजा लेने के लिए तिरुअनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल भी जाएंगे।