चीन के बीजिंग में भारतीय दूतावास में 75वां स्‍वतंत्रता दिवस परम्‍परागत उत्‍साह के साथ मनाया गया

चीन की राजधानी बीजिंग में भारतीय दूतावास में 75वां भारतीय स्‍वतंत्रता दिवस परम्‍परागत उत्‍साह के साथ मनाया गया। गुआंगझू और शंघाई के महावाणिज्‍य दूतावासों में भी ध्‍वाजारोहण किया गया।

इन समारोहों में भारतीय समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने हिस्‍सा लिया। राजदूत विक्रम मिसरी ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और इसके बाद राष्‍ट्रगान गाया गया। राजदूत ने इस अवसर पर राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद का राष्‍ट्र के नाम संदेश भी पढा।

भारत का 75वां स्‍वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्‍सव पूरे देश के साथ-साथ दुनियाभर में भारतीय दूतावासों में भी मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर मिसरी ने एक फोटो प्रदर्शनी इंडिया थ्रू चाइनीज़ आईज़ का लोकार्पण भी किया। इसमें चीन के चित्रकारों के भारत से संबंधित चित्रों और फोटो का प्रदर्शन किया गया है।