प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पी.एम. किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। नौ करोड़ 75 लाख से अधिक किसान परिवारों को साढ़े 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी। प्रधानमंत्री इस दौरान किसान लाभार्थियों से बातचीत और संबोधित करेंगे।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मध्य प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पर चिंता प्रकट की। उन्होंने बाढ़ में हुई जान-माल की हानि और लोगों की आजीविका प्रभावित होने पर दुख जताया। मोदी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार और पूरा देश मध्य प्रदेश के साथ है।
मोदी ने किसानों से कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे इस अन्न वितरण के लिए आप सभी को बहुत बधाई। करीब पांच करोड लाभार्थियों को आज मध्य प्रदेश में इस योजना के एक साथ हो पहुंचाने का बडा अभियान चल रहा है। ये योजना तो नई नहीं है कोरोना जब शुरू हुआ एक सवा साल पहले, तब से इस देश के अस्सी करोड से ज्यादा गरीबों के घर में मुफ्त में राशन पहुंचा रहे हैं।
कोरोना महामारी को सदी में एक बार होने वाली आपदा करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनौती के विरूद्ध पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में पहले दिन से ही गरीबों और कामगारों के रोजगार और राशन का ध्यान रखा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से गांव में तो घर बन रहे हैं। साथ ही मध्यम वर्ग की भी बड़ी मदद हो रही है। जन औषधि केन्द्रों से जहां गांवों को राहत मिल रही है, वहीं मध्यम वर्ग का दवा से लेकर ऑप्रेशन तक में पैसा बच रहा है।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी सरकार के लिए ये सिर्फ नारा नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है और समाज के दूर- सुदूर जंगल में रहने वाले लोग हों, झुग्गी-झोंपडी में रहने वाले लोग हों उनको ताकत देना ताकि वो गरीबी से लडाई लड़ सकें, गरीबी को परास्त करें और खुद भी गरीबी से बाहर आएं, उसी दिशा में हमारा काम चल रहा है।