पीजी कॉलेज की एलुमिनी समिति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव
संसदीय सचिव ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
महासमुंद :- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर आज शानिवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एलुमिनी समिति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधरोपण किया। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए आव्हान किया।
आज शनिवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एलुमिनी समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारी जो जिम्मेदारियां है हम उन्हें पूरा करेंगे तो अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और वे भी इसके लिए आगे आएंगे। सिर्फ पौधे लगा देने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती है। बल्कि ईमानदारी के साथ इनकी देखभाल भी करना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, अजय राजा, महेश राजा, संजय शर्मा, खिलावन बघेल, सोमेश दवे, मनीष शर्मा, आवेज खान, प्रीतम विश्वकर्मा, अजय थवाईत सहित संयोजक डॉ रीता पांडे, सहसंयोजक डॉ जया ठाकुर, सचिव डॉ दुर्गावती भारतीय, डॉ अनुसूइया अग्रवाल, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, एसआर मन्नाडे, मुकेश पेंदरिया आदि मौजूद थे।
पौधरोपण के बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में चर्चा की।