केन्‍द्र ने जॉन्‍सन एण्‍ड जॉन्‍सन के सिंगल डोज कोविड टीके को आपात इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी दी

नई दिल्ली :- सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 की एक ही खुराक वाली वैक्सीन को देश में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। एक ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि अब भारत के पास आपातकालीन उपयोग के लिए पांच अधिकृत वैक्सीन हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 के खिलाफ देश लड़ाई को और बढ़ावा मिलेगा।