ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को परिपत्र जारी कर कार्यशाला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में शामिल होने के पहले 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर जांच कराना आवश्यक है। जांच के बाद निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी।

प्रतिभागियों को कार्यशाला के एक दिन पहले शाम तक संस्थान में उपस्थित होने कहा गया है।