कोविड के कारण दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विशेष अभियान चलाया है : केंद्र सरकार

नई दिल्ली :- सरकार ने कहा कि कोविड के कारण दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विशेष अभियान चलाया है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को लोकसभा में लिखित उत्‍तर में बताया कि एक सौ एक परिवारों को सहायता उपलब्‍ध कराने संबंधी इस अभियान के लिए 2020 और 2021 के दौरान पांच करोड़ रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।

इसके तहत प्रत्‍येक परिवार को पांच लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पत्रकार कल्‍याण योजना के तहत निर्धारित मानदंड पूरे करने वाले पत्रकारों के आवेदनों के आधार पर यह सहायता राशि वितरित की जाएगी।