विधानसभा के मानसून सत्र के बाद विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम का धुआँधार दौरा

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने आज अपने विधानसभा के मानसून सत्र के समाप्ति पश्चात एक दिन में अपने क्षेत्र के चारों विकासखंड का दौरा कर आयोजित समारोह में अध्यक्षता की।

इसी तारतम्य में विधायक चित्रकोट ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उसरिबेड़ा में आयोजित शाला प्रवेश महोत्सव में शिरकत कर नव प्रवेशी छात्रों का सम्मान करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरवर्ती सोच का नतीजा है कि आज से शालायें कोविड गाइडलाइंस के साथ प्रारम्भ हो रही है जिसका छात्रों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

साथ ही बहुचर्चित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उद्घाटन कर नव प्रवेशी छात्रों का सम्मान करते हुए कहा कि एक वक्त था जब हम लोग कक्षा 6वी में अंग्रेजी के वर्णमाला ए बी सी डी से परिचित हुए थे लेकिन आज छात्र कक्षा 1ली से सम्पूर्ण विषय का अध्ययन अंग्रेजी विषय में करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना के कारण ही सफल हो पा रहा है जिसमे हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्रों को निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त होगी। मैं अपने छात्रों के लिए गर्वान्वित महसूस करता हूँ कि यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने ये सुविधा उन्हें प्रदान की।

आज के शाला प्रवेश उत्सव में दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से साँसद बस्तर दीपक बैज भी जुड़े और कहा छत्तीसगढ़ की सरकार इस विषम परिस्थितियों में भी बेहतर रुप से कार्य कर रही है और उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजांम जी के साथ जिला पंचायत सदस्य मालती बैज, लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज, ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, अशोक पांडे डीएमसी बस्तर, एपीसी देवाशीष चौधरी, जनपद सदस्य प्रेमबती बाकड़े, गोमती बघेल, बसंत कश्यप, समस्त प्राचार्य, बीईओ शेखर यादव, एबीईओ शालिनी पांडे, बीआरसी मांझी ,मंडल संयोजक, संकुल समन्वयक एवँ सभी पालकगण, विद्यार्थीगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।