धीवर समाज के पदाधिकारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात समाजिक गतिविधियों के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
महासमुंद :- ग्राम पंचायत खैरा के धीवर निषाद समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान सामाजिक गतिविधियों के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
ग्राम पंचायत खैरा के निषाद धीवर समाज के खोरबाहरा धीवर, गेवनराम तारक, पुनाराम धीवर, गोवर्धन धीवर, प्रेमनाथ धीवर, किशन कुमार धीवर, डिगेश्वरी धीवर, नरोत्तम धीवर, जीतराम धीवर, संतोष तारक, कौशल ढीमर, प्रेमनाथ ढीमर, महेंद्र धीवर, रामानंद तारक, चोवाराम, कौशिल्या, ओमप्रकाश, धनेश, जोहन, गोविंद, कन्हैया, मेवाराम, नरेंद्र, गजानंद, शत्रुघन आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की।
इस दौरान सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि ग्राम खैरा में धीवर निषाद समाज के करीब पचास परिवार निवासरत हैं। समाज के विभिन्न गतिविधियों के लिए सामाजिक भवन की आवश्यकता है। सामाजिक भवन नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।