कोलंबो में ट्वेंटी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच के फाइनल में आज रात भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा

कोलंबो में, आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ट्वेंटी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच आज रात भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। कल श्रीलंका ने भारत को चार विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला में एक-एक से बराबरी कर ली है।

श्रीलंका ने 133 रन के आसान लक्ष्य को 20वें ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। मिनोद भानुका ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि धनंजय डी.सिल्वा ने नाबाद 40 रन बनाए। डी.सिल्वा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए।