कोरोना महामारी के कारण इस बार हज काफी छोटे पैमाने पर आयोजित

सउदी अरब में आज से पांच दिन का वार्षिक हज शुरू हो रहा है। वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार हज काफी छोटे पैमाने पर आयोजित किया गया है।

सउदी अरब प्रशासन ने हज यात्रियों की संख्‍या 60 हजार तक सीमित कर दी है। इसमें केवल स्‍थानीय लोग ही शामिल होंगे जो पवित्र मक्‍का से यात्रा शुरू करके मिना में जमा होंगे। वे वहां रात बिताकर कल तड़के अराफा‍त पहुंचेंगे जहां इबादत के साथ हज की मुख्‍य रस्‍म अदा की जायेगी।

इस वर्ष हज में केवल 18 से 65 वर्ष की आयु के वो ही लोग शामिल किये गये हैं जो कोविड टीके लगवा चुके हैं।

महामारी से पहले 2019 में लगभग 25 लाख लोगो ने हज किया था, जिसमें भारत के रिकॉर्ड दो लाख लोग शामिल थे।