कोविड के खिलाफ लड़ाई में अगले 100 से 125 दिन महत्वपूर्ण- डॉक्टर वी.के. पॉल
नई दिल्ली :- नीति आयोग में सदस्य, स्वास्थ्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने कहा है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में अगले 100 से 125 दिन महत्वपूर्ण हैं। कल मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कोविड की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है और यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी इसका उल्लेख किया है और कहा है कि किसी भी बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महामारी की तीसरी लहर रोकने का लक्ष्य दिया है और यह संभव है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि उत्तर और दक्षिणी अमरीकी क्षेत्र को छोड़कर विश्व के अन्य क्षेत्रों में स्थिति से बद से बदतर होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्पेन में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक संख्या में 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है जबकि नीदरलैंड्स में तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
डॉ पॉल ने कहा कि यदि हम इंडोनेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड की ओर देखे तो वहां व्यवस्था स्थिर है लेकिन वहां भी संक्रमण में वृद्धि हो रही है। यदि हम अफ्रीका के आकड़ों को देखें तो पता चलता है कि संक्रमण में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि अगर हम सभी फैसला कर लेते हैं तो तीसरी लहर की कोई संभावना नहीं है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि अगले तीन-चार महीनों में टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी और संभावना है कि हम सुरक्षित क्षेत्र में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी को सजग रहना है क्योंकि अभी बड़ी संख्या में अब भी लोग संक्रमण के दायरे में हैं।