मध्‍यप्रदेश से महाराष्‍ट्र और गुजरात के बीच क्षेत्रीय हवाई संपर्क बेहतर बनाने के लिए 8 नए हवाई मार्गों का शुभारंभ

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और गुजरात तक हवाई संपर्क को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम उठाते हुए वर्चुअल माध्‍यम से आठ नए हवाई मार्गों की शुरूआत की।

सिंधिया ने नई उड़ान संचालन शुरू होने पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को बधाई दी। इन मार्गों के शुरू होने से देश के मेट्रो शहरों के साथ दो-स्‍तरीय और त्रिस्‍तरीय शहरों के बीच आपसी सम्‍पर्क बढ़ाने के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उद्देश्य पूरे हो रहे हैं।

इसके अलावा, दिल्ली-जबलपुर के बीच अतिरिक्त उड़ानें भी 18 जुलाई से जबकि खजुराहो-दिल्ली-खजुराहो के बीच अक्टूबर से शुरू होंगी। सिंधिया ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने और प्रधानमंत्री के उड़ान विजन को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।