फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी कंधार में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच हुई झड़प को कवर करते हुए शहीद

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी आज अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच हुई झड़प को कवर करते हुए शहीद हो गए। वह पिछले कुछ दिनों से कंधार में स्थिति को कवर कर रहे थे।

संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि काबुल में भारतीय राजदूत अफगान अधिकारियों के संपर्क में हैं। बागची ने कहा कि वे उनके परिवार को घटनाक्रम से अवगत करा रहे हैं।

सूत्रो के अनुसार काबुल में भारतीय दूतावास दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ सम्‍पर्क में है। सूत्रों ने बताया  है कि विदेश मंत्रालय भी पूरी सक्रियता के साथ इस पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार तालिबान ने दानिश के पार्थिव शरीर को अंतर्राष्‍ट्रीय रेडक्रॉस कमेटी के सुपुर्द कर दिया है।