उत्तराखंड में कर्फ्यू 20 जुलाई की सुबह छह बजे तक बढ़ा
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कर्फ्यू को और एक सप्ताह के लिए 20 जुलाई की सुबह छह बजे तक बढा दिया है। सरकार ने मसूरी और नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या के बारे में निर्णय लेने के लिए जिला प्रशासन को अधिकृत किया है।
मुख्य सचिव एस. एस. संधू द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिलाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में छूट बढ़ाने का अधिकार दिया गया है। दुकानों को सप्ताह में छह दिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रखने की भी अनुमति दी गई है।