महिला क्रिकेट में भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज होव में खेला जायेगा
महिला क्रिकेट में भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज होव में खेला जायेगा । शुक्रवार को नार्थ हैम्पटन में पहले मैच में बारिश होने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया था।
178 रन के लक्ष्य के जवाब में बारिश के कारण खेल रूकने तक भारत 8 ओवर और चार गेंद में तीन विकट पर केवल 54 रन ही बना पाया।
ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच की इस श्रृंखला का तीसरा और फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को चैम्सफोर्ड में खेला जाएगा।