यूरोपीय संघ के 15 देशों ने भारत की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन को मान्‍यता दी

नई दिल्ली :- विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्‍टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि यूरोपीय संघ के 15 देशों ने अब भारतीय सीरम संस्‍थान द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीके को मान्यता दी है। उनकी यह टिप्पणी बेल्जियम द्वारा कल कोविशील्ड टीके को मान्यता दिए जाने के बाद आई है।

स्विट्जरलैंड, आइसलैंड और यूरोपीय संघ के कुछ देशों ने पहले यात्रा प्रवेश के लिए कोविशील्ड को हरी झंडी दी थी।

उधर, एस्टोनिया ने इस बात की पुष्टि की है कि वह यात्रा के लिए भारत सरकार के सभी टीकों को मान्यता देगा।