केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ, 15 कैबिनेट मंत्रियों सहित 43 मंत्रियों ने कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शपथ ली

नई दिल्ली :- मोदी सरकार के मंत्री परिषद में कल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, जिनमें से ज्‍यादातर नए चेहरे शामिल हैं। इनमें पंद्रह कैबिनेट और 28 राज्‍य मंत्री हैं।

भाजपा नेताओं नारायण राणे, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, डॉक्‍टर विरेंद्र कुमार, अश्विनी वैष्‍णव और भूपेंद्र यादव तथा जनता दल युनाईटेड के आर० सी० पी० सिंह और लोक जन शक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, किरेन रिजिजू, राजकुमार सिंह, जी० किशन रेड्डी, परषोत्‍तम रूपाला, और अनुराग ठाकुर का दर्जा बढाकर उन्‍हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भाजपा के पंकज चौधरी, एस० पी० सिंह बघेल, राजीव चन्‍द्र शेखर, शोभा करांदलजे, भानुप्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जर्दोश, मीनाक्षी लेखी, अन्‍नपूर्णा देवी, ए० नारायण स्‍वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बी० एल० वर्मा, अजय कुमार, चौहान देवू सिंह और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को राज्‍यमंत्री की शपथ दिलाई गई।

भाजपा नेता कपिल पाटिल, सुभाष सरकार, भारती पवार, बिश्‍वेश्‍वर तुडू, शांतनु ठाकुर, जॉन बराला, एल० मुरूगन और निशित प्रमाणिक तथा अन्‍य को भी राज्‍यमंत्री की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्‍ट्रपति एम० वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कई केन्‍द्रीय मंत्री शामिल हुए। नरेन्‍द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री परिषद का यह पहला विस्‍तार है।