भाजपा उत्तर मंडल ने ग्राम पाहन्दा में मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती एव किया वृक्षारोपण
दुर्ग :- आज भाजपा उत्तर पाटन मंडल के ग्राम पहंदा (अ) जिला दुर्ग में भाजपा के पितामहों में से एक, देश की एकता एवं आखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाला एवं एक देश मे दो प्रधान, दो विधान, एवं दो निशान नहीं चलेगा का नारा देने वाले महान शिक्षा विद, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की तैल चित्र पर माल्यर्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाया गया एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती अवसर पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला दुर्ग के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी ललित चन्द्राकर जी, भाजपा संस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशा सुब्बा जी, चेलाराम साहू जिला समग्र संयोजक आरएसएस, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर जी, जिला पंचायत सदस्य हर्षालोकमनी चंद्राकर जी, फेरहा राम धीवर उपाध्यक्ष जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी मंडल महामंत्री, चेतन देवांगन, टीकाराम साहू, भारत साहू, जया भारद्वाज, गायत्री साहू, हेमलता साहू, उत्कर्ष श्रीवास्तव, मोहन साहू, शिवकुमार साहू, सुरेंद्र साहू, राजकुमार बघेल, दयानंद सोनकर, मनहरण सिंगौर, जी पी रजक, दीपक यादव, हरीश चंदेल सहित भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।