नेटो के नेताओं ने चीन को सुरक्षा के लिए स्थायी खतरा घोषित किया

नेटो के नेताओं ने चीन को सुरक्षा के लिए स्थायी खतरा घोषित किया है और कहा है कि चीन वैश्विक व्यवस्था को कमजोर करने के लिये काम कर रहा है।

ब्रसेल्स में एक शिखर बैठक में जारी बयान में नेटो के नेताओं ने कहा है कि चीन अपने लक्ष्यों और हठी व्‍यवहार से नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और नेटो देशों की सुरक्षा के लिए चुनौती पेश कर रहा है। इन नेताओं ने चीन से कहा कि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करे और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में जिम्मेदारी से काम करे।

नेटो के प्रमुख जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने आगाह किया कि चीन सैन्य और प्रौद्योगिकी के संदर्भ में नेटो देशों के करीब पहुंच रहा है। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेटो के देश चीन के साथ नया शीत युद्ध नहीं चाहते हैं।

नेटो, यूरोपीय और उत्तरी अमरीकी देशों का संगठन है जो रूसी आक्रमण के खिलाफ दूसरे विश्वयुद्ध के बाद बनाया गया था।