गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम बाद हिंसा की घटनाओं के आकलन के लिए चार सदस्यों की टीम भेजी

नई दिल्ली :- गृह मंत्रालय ने एक अपर सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय दल आज पश्चिम बंगाल भेजा है। यह दल राज्य में स्थिति का आकलन करेगी और मतदान के बाद विशेष रूप से हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इससे पहले, गृह मंत्रालय ने दो मई को मतगणना के बाद राज्य में हिंसा बढ़ने की खबरों के संबंध में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।