सीबीआई ने महाराष्ट्र को पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कल तलब किया
नई दिल्ली :- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की ओर से लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को कल तलब किया किया है।
देशमुख ने उन पर लगे आरोपों की शुरूआती जांच सीबीआई से कराने के मुम्बई उच्च न्यायालय के निर्देश आने के बाद इस महीने की पांच तारीख को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
सीबीआई ने कल अनिल देशमुख के दो निजी सहायकों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।