डेडिकेटेड कोविड अस्पताल/कोविड केयर सेंटर (होम आईसोलेशन)

गरियाबंद :- शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय गरियाबंद में कोविड-19 धनात्मक मरीजों के उपचार हेतु 50 बिस्तर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।

कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त अस्पताल में गंभीर मरीजों हेतु उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त 280 बिस्तर का कोविड केयर सेन्टर शासकीय नवीन पालिटेक्निक काॅलेज गरियाबंद में संचालित है, जिनमें अल्प लक्षण वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

विकासखण्डों में शीघ्र ही सामुदायिक देखभाल केन्द्र का संचालन किया जावेगा। कुछ अल्प लक्षण रहित मरीजो को होम आईसालेशन की सुविधा भी प्रदाय की जा रही है। जिससे मरीज घर में ही रहकर उपचार प्राप्त कर सकते है। होम आईसोलेशन मरीजों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के माध्यम से की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नवरत्न ने बताया कि होम आईसोलेशन में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत मोबाईल नम्बर 9993828840 व 968564805, विकासखंड छुरा अंतर्गत मोबाईल नम्बर 6268524486, 9993290285, 6266694011, 9893725669, विकासखंड फिंगेश्वर (राजिम) अंतर्गत मोबाईल नम्बर 6266610238, 9301144755, विकासखंड देवभोग अंतर्गत मोबाईल नम्बर 6267280356, 8085986021, विकासखंड मैनपुर अंतर्गत मोबाईल नम्बर 6265344803, 9098909129, 7389428226 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा होम आइसोलेशन कन्ट्रोल रूम में मोबाईल नम्बर 8839193041, 7000881815 पर भी सम्पर्क कर सकते है। ईलाज के उपरांत डिस्चार्ज मरीजो को मास्क पहनने, हाथ धोने, व 02 गज दूरी बनाए रखने की सलाह दिया जा रहा है।