कोरोना की इलाज सभी हास्पिटलो में मुक्त हो :- क़ुर्रे

पाटन :- जनपद पंचायत पाटन के पूर्व जनपद सदस्य चन्द्रवती दिलीप क़ुर्रे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व पाटन विधानसभा के विधायक भूपेश बघेल से मांग किया है।

चन्द्रवती क़ुर्रे ने अपनी मांग में बतायी कोरोना महामारी में देश विदेश सहित छत्तीसगढ़ इस महामारी से अछूता नही है। पिछले 20 – 25 दिन पहले यह महामारी में छत्तीसगढ़ में भयावह की स्थिति निर्मित हो गयी हैं। जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित दुर्ग व रायपुर जिले इस कोरोना महामारी संक्रमण ने तो हाहाकार मचा कर रख दिया है।

जिसके चलते छत्तीसगढ़ में सबसे पहले दुर्ग जिले में लॉक डाउन जिला कलेक्टर के द्वारा किया गया।इसके रायपुर जिले को लॉक डाउन किया गया। धीरे धीरे प्रदेश के 28 जिला में से अभी 20 जिले अभी वर्तमान में लॉक डाउन है।

मुख्यमंत्री जी दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के हॉस्पिटल में बेड , ऑक्सीजन नही मिलने से मरीज के परिवार वाले परेशान, हतोसहित है। और इससे भी हैरान कर देने वाली बात यह है। कोरोना से मृत मरीजो को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम में इतनी मात्रा में संक्रमित मरीजो की मृत्यु हो रही हैं। इससे अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि शवो को घण्टो इंतिजार करने के बाद अंतिम संस्कार हो पा रही है।

इस महामारी ने छत्तीसगढ़ की जनता को झकजोर रख दिया है। इलाज में लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी जान – माल की बहुत बड़ी क्षति छत्तीसगढ़ की जनता को हो रही है। इससे देखते हुए हम आपसे विमन्र आग्रह करते तत्काल कोरोना का इलाज मुक्त में सभी हॉस्पिटलों के डारेक्टर को निर्देशित करने की कृपा करें।