केंद्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को त्‍योहारों में भीड को नियंत्रित करने पर सख्‍ती से अमल करने को कहा 

नई दिल्ली :- केंद्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आगामी त्‍योहारों में भीड को नियंत्रित करने और महामारी संबंधी सभी एहतियातों पर सख्‍ती से अमल सुनिश्चित करने को कहा है।

इन एहतियातों में मास्‍क पहनना और एक-दूसरे के संपर्क में आते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखना जैसे उपाय भी शामिल हैं।

राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को लिखे पत्र में-होली, शब-ए-बरात और ईस्‍टर आद‍ि को ध्‍यान में रखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला ने उन्‍हें जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से सभी सावधानियां बरतने को कहा गया है।

उन्‍होंने इस बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए अभियान चलाने को भी कहा है।

इससे पहले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने भी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को त्‍योहारों के दौरान एक स्‍थान पर लोगों के इकट्ठा होने के बारे में उनकी संख्‍या की सीमा तय करने को कहा था।