आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना ने 10 करोड़वां आयुष्मान कार्ड जारी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया
नई दिल्ली :- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 10 करोड़वां आयुष्मान कार्ड बिहार के एक निवासी को प्रदान किया। गोपालगंज जिले के 25 साल के इरफान अली ने यह कार्ड प्राप्त किया।
यह शानदार उपलब्धि आपके द्वार आयुष्मान अभियान का नतीजा है, जिसे इस कार्यक्रम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है।
आयुष्मान भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर राम सेवक शर्मा ने कहा है कि 10 करोड़वां आयुष्मान कार्ड जारी किया जाना एक महान उपलब्धि है। उन्होंने आपके द्वारा आयुष्मान पहल के अंतर्गत लाखों नए लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का फायदा उपलब्ध कराए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।