पंजाब में 401 लोगों के नमूनों में से 81 प्रतिशत ब्रिटेन में मिले वायरस के नये रूप से संक्रमित

पंजाब में हाल ही में कोरोना संक्रमित कम से कम 401 लोगों के नमूनों में से 81 प्रतिशत ब्रिटेन में मिले वायरस के नये रूप से संक्रमित पाये गये। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने आज लोगों से अपील की कि वे टीके लगवाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी टीकाकरण का दायरा बढ़ाकर 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को भी टीके लगाने को कहा था, क्‍योंकि वायरस का नया रूप जवानों को ज्‍यादा संक्रमित कर रहा है।

मुख्‍यमंत्री ने मौजूदा स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए इस बात पर बल दिया है कि केन्‍द्र सरकार को टीकाकरण के दायरे में और अधिक लोगों को शामिल करना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री ने लोगो से सभी कोविड सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है। उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि लोगों ने मास्‍क लगाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो और कड़े प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं।