कलेक्टर ने जल जीवन मिशन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना गांवों में पेयजल संरक्षण, संवर्धन एवं स्वपरीक्षण के लिए आम जनता को किया जाएगा प्रेरित
राजनांदगांव :- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति टोपेश्वर वर्मा ने ‘जल जीवन मिशन रथÓ को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘जल जीवन मिशन रथÓ के माध्यम से ग्रामों में पेयजल के संरक्षण, संवर्धन एवं स्वपरीक्षण के लिए आम जनता को प्रेरित किया जाएगा।
यह रथ गांव-गांव घूमकर ग्रामवासियों के मध्य पेयजल को सुरक्षित रखने, पेयजल का दुरूपयोग रोकने तथा एफटीके (जल परीक्षण किट) के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल का परीक्षण करने के लिए जन जागरूकता का कार्य करेगी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र शासन व राज्य शासन के सम्मिलित प्रयासों तथा जन भागीदारी से घर-घर में नल कनेक्शन के माध्यम से जल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशनÓ का क्रियान्वयन जिले में आरंभ किया जा चुका है। ऐसे में यह रथ ग्रामवासियों को जल संरक्षण का बहुमूल्य संदेश पहुंचाएगा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजीत वसंत, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, कार्यपालन अभियंता पीएचई एसएन पाण्डेय, तहसीलदार राजनांदगांव रमेश मोर, सहायक अभियंता क्रेडा जितेन्द्र निर्मलकर तथा पीएचई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।