भारतीय खिलौना मेले को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्साह
देश में पहली बार आयोजित हो रहे खिलौने मेले को लेकर छत्तीसगढ के लोगों में बहुत उत्साह है।
यह मेला वर्चुअल माध्यम से 27 फरवरी से दो मार्च के बीच आयोजित किा जायेगा। रायपुर के एक व्यापारी पवन कुमार मंसहानी ने इसमें शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। इससे देश के खिलौना उद्योग को बढावा मिलेगा और इसकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
यह खिलौना मेला अपनी तरह का अनोखा मेला है। इसका उद्देश्य एक ही प्लेटफॉर्म पर भारतीय खिलौना उद्योग के सभी शेयर धारकों को इकट्ठा करना है।