कोविड-19 के बढते मामलों के कारणों का पता लगाने के लिए केन्‍द्र ने उच्‍चस्‍तरीय दल का गठन किया

सात राज्यों में कोविड के दैनिक मामलों में तेजी आई है। ये राज्य हैं — महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सबसे अधिक आठ हजार 807 दैनिक मामले महाराष्‍ट्र में सामने आये। इसके बाद चार हजार से अधिक मामलों के साथ केरल दूसरे स्‍थान पर और 558 नए मामलों के साथ पंजाब तीसरे स्‍थान पर है।

केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ टीमें भेजी हैं।

ये टीम कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारणों का पता लगायेंगी और इस पर नियंत्रण पाने के लिए राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभागों के साथ बेहतर तालमेल पर सुझाव देंगी। केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड संक्रमण को नियंत्रण में लाने और कोविड जांच को तेज करने पर ध्‍यान दें।