NATIONAL संघ लोकसेवा आयोग ने लद्दाख के सिविल सेवा के अभ्यार्थियों के लिए लेह में परीक्षा केन्द्र बनाया February 24, 2021 CGN Chhattisgrh लद्दाख संघ लोक सेवा आयोग ने लेह में सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए नया केन्द्र खोला है। अपनी तरह के पहले इस केन्द्र में केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख के आवेदकों को परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रारंभिक परीक्षा इस साल 27 जून को होगी।