राष्ट्रपति आज अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया के सबसे बडे स्टेडियम का उदघाटन करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज गुजरात में अहमदाबाद में मोटेरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उम्मीद है कि उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद राष्ट्रपति कोविंद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कुछ देर तक विश्व के सबसे बड़े इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच देखेंगे।
अहमदाबाद में मोटेरा में सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच गुलाबी गेंद से दिन-रात के टेस्ट मैच के आयोजन से नया इतिहास बनाने की पूरी तैयारी में है।
आज दोपहर साढ़े बारह बजे से समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे एफएम गोल्ड और इन्द्रप्रस्थ चैनल पर सुना जा सकता है। यह प्रसारण एआईआर लाइव न्यूज 24X7 और आकाशवाणी के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध होगा।