राष्‍ट्रपति आज शाम गुजरात केन्‍द्रीय विश्‍वविदयालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन की यात्रा पर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत, उपमुख्‍यमंत्री नीतिन पटेल और अन्‍य लोगों ने की।

दो दिन की यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति आज गांधीनगर में गुजरात केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। ये विश्‍वविद्यालय केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय अधिनियम 2009 के अंतर्गत संसद द्वारा स्‍थापित किया गया है। केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह में शामिल होंगे।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद कल अहमादाबाद में मोटेरा स्थित नवनिर्मित विश्‍व के सबसे बडे सरदार पटेल क्रिकेट स्‍टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

राष्‍ट्रपति कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह नये स्‍टेडियम के उद्घाटन के बाद भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच को भी देखेंगे।

विश्‍व का यह सबसे बडा क्रिकेट स्‍टेडियम  भारत और इंग्‍लैंड के बीच कल पहली बार दिन और रात का मैच आयोजित करके इतिहास रचने जा रहा है। ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।