मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ का बजट अगले महीने की पहली तारीख को पेश करेंगे
छत्तीसगढ विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल अनसुइया उइके के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है।
राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा कि राज्य ने कोविड महामारी के दौरान भी कई नई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से 95 प्रतिशत से अधिक धान की खरीद करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान मोहल्ला कक्षाएं और लाउडस्पीकर स्कूलों की शुरूआत कर स्कूली बच्चों की शिक्षा जारी रखी जिससे 25 लाख से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचा।
यह सत्र अगले महीने की 26 तारीख चलेगा। इस दौरान 24 बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले महीने की पहली तारीख को बजट पेश करेंगे।