रायपुर, 11 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शाम यहां उनके निवास कार्यालय में स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के अभिभावक मंडल ने सौजन्य मुलाकात की और इस मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण कर शासकीय करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार जताया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने हाल ही में स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर दुर्ग जिले के कचान्दुर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा की थी। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज को शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावको में डॉ. बसंत अंचल, कमल सिंह डहरिया, सुजीत गुप्ता, छत्तर सिंह सलूजा, डॉ. रूपल पुरोहित, सी.एल. जांगड़े, आर.के. शुक्ला सहित अन्य अभिभावक उपस्थित थे।