NATIONAL गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर निकलने वाली झांकियों का आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया January 23, 2021 CGN Chhattisgrh रायपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर निकलने वाली झांकियों का आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस दौरान लोक वाद्यों पर आधारित छत्तीसगढ़ की झांकी का लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।