जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर 22 जनवरी को आमामोरा में

गरियाबंद :- जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद द्वारा ग्राम

आमामोरा, विकासखण्ड गरियाबंद में ट्राइबल सब प्लान, गैरसंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, स्ट्रोक आदि की स्क्रीनिंग सहित शिशु स्वास्थ्य संबंधी एवं दिव्यांगजनो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर (मेगा कैंप) का आयोजन 22 जनवरी 2021 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया जावेगा, उक्त शिविर में जिला स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं उनके सहायक चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच सुविधाएं प्रदान की जावेगी तथा शिशु स्वास्थ्य, दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, स्ट्रोक आदि के दुष्प्रभाव से बचाव के उपाय, जांच उपचार एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जागरूकता संबंधी गतिविधियाॅ आयोजित की जावेगी।