केन्द्र और किसान प्रतिनिधियों के बीच आज नई दिल्ली में दसवें दौर की वार्ता होगी
केन्द्र और किसान प्रतिनिधियों के बीच 10वें दौर की बातचीत आज नई दिल्ली में होगी।
15 जनवरी को हुई 9वें दौर की बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पंहुच पाई। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा था कि किसान संगठनों से अपने अनौपचारिक समूह बनाने और अपनी मांगों के बारे में सरकार को मसौदा देने के लिए कहा गया है।
तोमर ने कहा था कि सरकार सर्दियों में आंदोलनकारी किसानों को लेकर चिंतित है। उन्होंने जोर देकर कहा था कि सरकार को उम्मीद है कि बातचीत से जल्दी ही कोई समाधान निकल जायेगा।