गृहमंत्री अमित शाह ने कहा–सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और जन-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार राष्‍ट्रीय सुरक्षा, आत्‍मनिर्भरता और जन कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। कर्नाटक के बेलगावी में कल जन सेवक समावेश कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पाकिस्‍तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया गया है।

उन्‍होंने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के माध्‍यम से देश स्‍वावलंबन की ओर बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि समाज कल्‍याण के क्षेत्र में सरकार घर, रसोई गैस सिलेंडर, बिजली, शौचालय और नल के जरिए जलापूर्ति के माध्‍यम से गरीब तबके का जीवन स्‍तर सुधारने का प्रयास कर रही है।

गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का सक्षम नेतृत्‍व काफी प्रभावी साबित हुआ है। देश में कोविड मृत्‍यु दर काफी कम रही। जांच और उपचार के लिए सक्षम ढांचागत चिकित्‍सा सुविधाएं भी विकसित हो सकीं।

उन्‍होंने कहा कि देश में विकसित टीके की वजह से आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान संभव हो पाया है। उन्‍होंने अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए देशवासियों से स्‍वदेशी उत्‍पाद खरीदने की अपील की।