जम्मू-कश्मीर में आईआईटी जम्मू ने कल अपना पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी जम्मू ने कल अपना पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पहले बैच के 79 विद्यार्थियों को बी० टेक० की डिग्री प्रदान की।
आईआईटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष शरद सराफ ने दिक्षांत समारोह की घोषणा की है जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से सम्पन्न हुआ। 79 विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थी और उनके अभिभावक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
जबकि अन्य छात्रों ने ऑनलाइन दीक्षांत के माध्यम से प्रमाणपत्र प्राप्त किए। इस अवसर पर आईआईटी जम्मू के प्रोफेसर मनोज गौड़ ने कहा कि वर्ष 2020 परिवर्तन का वर्ष था। विभागीय शिक्षकों और छात्रों ने कोरोना महामारी की रोकथाम में जबरदस्त योगदान किया।
उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे जो भी व्यवसाय अपनाएं उनमें इमानदारी, समर्पण और जिम्मेदारी को बनाए रखें।
संस्थान ने अपने पहले बैच के छात्रों के प्रयासों और उनकी दृढ़ता के सम्मान में वेबसाइट iitjammuconvocation2020.com का भी अनावरण किया और उत्कृष्ट छात्रों को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, निदेशक स्वर्ण पदक और तीन इंस्टिट्यूट रजत पदक प्रदान किए।