कलेक्टर क्षीरसागर ने समारोह की तैयारी के लिए अधिकारियों की बैठक ली
गरियाबंद :- कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
क्षीरसागर ने कहा कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस दिन जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह, स्कूलों एवं शासकीय कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, एडीएम जे.आर चैरसिया, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एल.आर.कुर्रे, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकरी एस.के. बंजारे, उप संचालक कृषि फागूराम कश्यप, नगर पालिका के सीएमओ संध्या वर्मा सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि शासकीय भवनों/स्कूलों में 26 जनवरी को गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण व संध्या होने के पूर्व निर्धारित समय में ध्वज उतारने का कार्य किया जाये। अधिकारी ध्यान रखे ध्वज स्वच्छ हो व सही तरीके से फहराया गया हो।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत शासन से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह व शासकीय भवनों में ध्वजारोहण किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित होने वाली झांकियों में सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए छत्तीसगढ़ के रीति-रिवाज, परम्परा और संस्कृति को समाहित किया जा सकता है।
कलेक्टर क्षीरसागर ने समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊंड में जमीन की लैबलिंग, बैठक व्यवस्था, रोशनी, पंडाल, पार्किंग, बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। श्री क्षीरसागर ने विद्युत विभाग को कार्यक्रम के दौरान निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति एवं पीएचई को पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये।
बैठक में समारोह स्थल में मंच संचालन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, शहीद परिवारों के लिए बैठक व्यवस्था, शासकीय कार्यो के निर्वहन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित करने और समारोह में प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रमों के रिहर्सल सहित समारोह आयोजन के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
मुख्य समारोह में विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों सम्मानित किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।