आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के दौरान भी पोलावरम परियोजना का कार्य नहीं रूक पाया
आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के दौरान भी राज्य सरकार द्वारा उठाए गए उचित कदमों के कारण पोलावरम परियोजना का कार्य नहीं रूक पाया। महामारी के दौरान परियोजना का एक दशमलव 41 लाख घनमीटर कंकरीट कार्य पूरा किया गया।
अगस्त के महीने में भारी बाढ़ से पूरा इलाका पानी में डूब गया फिर भी निर्माण कार्य बिना रूकावट चलता रहा। इस परियोजना से आसपास के गांवों की साढ़े 28 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध हो पाएगा और पर्यटन, मत्स्य पालन, जल मार्ग तथा कई अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।
आंध्रप्रदेश के किसान पोलावरम परियोजना के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।