सरकार ने राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्रभार पूरी तरह से फास्टैग के माध्यम से लेने की अनिवार्यता की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाई

नई दिल्ली :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर टोल प्रभार पूरी तरह से फास्टैग के माध्यम से लेने की अनिवार्यता की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल चार्ज नकद लेने की व्यवस्था आज पहली जनवरी से पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की थी।

फिलहाल, फास्टैग से टोल का भुगतान लगभग 80 प्रतिशत तक हो रहा है। प्राधिकरण को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि 15 फरवरी से यह भुगतान पूरी तरह फास्टैग से ही सुनिश्चित करने के लिए राजमार्ग प्राधिकरण, मंत्रालय से आवश्यक विनियामक अनुमति प्राप्त कर सकती है।

टोल प्लाजा पर नकदी का उपयोग बंद करने के लिए दोनों तरह एक-एक लेन को छोड़कर, बाकी सभी लेन में सिर्फ फास्टैग से भुगतान लिया जाएगा। इन लेनों में बिना फास्टैग वाले वाहनों को दोगुने टोल का भुगतान करना होगा।