सरकार और किसान संगठनों के बीच आज छठे दौर की बातचीत में चार में से दो मुद्दों पर सहमति बनी। अगली वार्ता चार जनवरी को होगी

नई दिल्ली :- केन्‍द्र सरकार और किसान संगठनों के बीच छठे दौर की वार्ता आज नई दिल्‍ली में हुई। इसमें केन्‍द्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश उपस्थित थे।

बैठक के बाद नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने बताया कि बातचीत बहुत अच्‍छे माहौल में हुई और सकारात्‍मक रूप से सम्‍पन्‍न हुई। उन्‍होंने बताया कि चार मुद्दों में से दो पर सहमति बन गई है।

तोमर ने बताया कि दिल्‍ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्‍होंने किसान नेताओं से अनुरोध किया कि वे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्‍चों को वापस अपने घर भेज दें।

उन्‍होंने बताया कि अगले दौर की बातचीत चार जनवरी को होगी। तोमर ने यह भी बताया कि अगले दौर की बातचीत में तीन कृषि कानूनों और न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य गारंटी पर बातचीत जारी रहेगी।