वर्षा राउत को फिर से समन जारी
मुम्बई :- प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को फिर से समन जारी किया है और पंजाब तथा महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक गबन मामले में पांच जनवरी, 2021 को जांच में शामिल होने को कहा है। इस मामले में वर्षा राउत कल प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुई थीं। उन्होंने ईडी से पांच जनवरी, 2021 तक का समय मांगा था।
सूत्रों के अनुसार यह तीसरा समन था। इसके पहले वे खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दोनों समन पर नहीं आई थीं।
पिछले वर्ष सितंबर में पीएमसी बैंक में चार हजार तीन सौ 55 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने निकासी की सीमा और अन्य कई गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।