मध्य प्रदेश में तानसेन महोत्सव शुरू
मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तानसेन महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव का आयोजन कोविड से बचाव के लिए जारी कड़े दिशा निर्देशों के साथ किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में जानेमाने संतूर वादक पंडित सतीश व्यास को प्रतिष्ठित तानसेन सम्मान से नवाजा गया। भोपाल स्थित अभिनव कला परिषद संस्थान को राजा मानसिंह तोमर पुरस्कार दिया गया।
समारोह के उद्घाटन अवसर पर हजीरा स्थित तानसेन की समाधि स्थल पर हरि कथा, मीलाद और शहनाई वादन जैसे मिले-जुले कार्यक्रम आयोजित किये गये।
महोत्सव का समापन 30 दिसम्बर को महान संगीतज्ञ तानसेन की जन्मस्थली बेहट गांव में होगा।