आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘ई संपदा’ वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप जारी किया
नई दिल्ली :- आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर ई संपदा के नाम से एक नया वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप जारी किया।
इसके जरिए 28 शहरों में एक लाख से अधिक सरकारी आवासों तथा 45 सरकारी संगठनों के लिए कार्यालय स्थलों के आवंटन और एक हजार एक सौ 76 हॉली डे होम की बुकिंग के अलावा अन्य सभी सेवाएं एक ही जगह प्राप्त की जा सकेंगी।
पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता देशभर में कहीं भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे, जरूरी दस्तावेज जमा कर सकेंगे और वर्चुअल सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकेंगे।
पुरी ने कहा कि ई.संपदा पोर्टल ई गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे विभिन्न तरह की संपदाओं से संबंधित आवंटन, नियमन और नोड्यूज सार्टिफिकेट हासिल करने जैसी सेवाओं को ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा सकेगा।