एसडीएम जायसवाल ने बारदाना जमा नहीं करने वाले 10 दुकान संचालकों को दिया एक और मौक़ा
28 दिसंबर तक रखना होगा अपना पक्ष,नहीं तो होगी कार्रवाई
महासमुंद :- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ हो गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा भागवत जायसवाल ने बारदाना जमा नहीं करने पर विकासखंड के 10 उचित मूल्य दुकान मुनगाशेर, कछारडीह और खम्हरिया, की2-2 तुसदा की 3, दुकान शामिल है।
वही सिर्री पठारीमुड़ा ,एवं ममाभाॅचा के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों से भी धान उपार्जन केन्द्र को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से पी.डी.एस. के बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
इसके उपरान्त भी उन्हें तथा 15 दिसम्बर को पृथक से संबंधितों को उचित कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके अलावा अतिरिक्त समय दिए जाने के उपरान्त भी पी.डी.एस. बारदाने की सही जानकारी नही दी गई है।
आने वाले दिनों में धान की ज़्यादा आवक को देखते हुए बारदाना की दिक़्क़त हो सकती है।
जायसवाल ने नोटिस जारी करते हुए बारदाना जमा नहीं करने अपना पक्ष रखने हेतु एक मौक़ा और दिया है। वे अपनी बात या पक्ष 28 दिसंबर 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
इसके पश्चात् दुकान निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित को आबंटित शासकीय उचित मूल्य दुकान की पुनः आबंटन की कार्यवाही की जाएगी।